- एकेटीयू ने जारी की दीक्षांत समारोह के लिए फाइनल मेडल लिस्ट

LUCKNOW : एकेटीयू के 16 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में गाजियाबाद की दीक्षा सिंह को चांसलर मेडल दिया जाएगा। बुधवार को यूनिवर्सिटी ने चांसलर, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल पाने वाले मेधावियों की सूची फाइनल कर दी। दीक्षांत में 16 ब्रांचों के मेधावियों को मेडल दिया जाता है।

98 फीसद ग‌र्ल्स

खास बात यह है कि सरकारी कॉलेजों की मेडल लिस्ट में 98 फीसद ग‌र्ल्स के नाम जाएंगे। वहीं अभी दीक्षांत के लिए मुख्य अतिथि का नाम फाइनल नहीं हुआ है। माना जा रहा है अगले सप्ताह तक यूनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के लिए दो लोगों का नाम तय कर राजभवन को भेजागी। दीक्षांत में सिविल, मैकेनिकल व इंजीनियरिंग ब्रांच में लखनऊ केछात्रों ने गोल्ड हासिल किया है।

बाक्स

मेडल पाने वाले मेघावी

ग्रुप गोल्ड सिल्वर ब्रांज

ग्रुप ए सिविल इंजीनियरिंग सौरभ वर्मा आशीष कुमार प्रजापति अंकित कुमार वर्धन

ग्रुप बी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दीक्षा सिंह अनुराग तिवारी इशिता गोयल

ग्रुप सी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॅानिक्स आकाश गोयल आदर्श प्रताप सिंह शुभम शर्मा

ग्रुप डी इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्टूमेंटेशन कीर्ति रस्तोगी मनीष कुमार शिवानी

ग्रुप ई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग दीक्षा तिवारी आकांक्षा मिश्रा आयुषी गुप्ता

ग्रुप एफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग वैभव अग्निहोत्री हिमांशु पांडेय प्रशांत गुप्ता

ग्रुप जी कारपेट एंड टेक्सटाइल अदिति कुशवाहा सोनिया चौधरी गौरव सुनेजा

ग्रुप एच एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग अमित कुमार अंशु सक्सेना शुभम कुमार

ग्रुप आई केमिकल इंजीनियरिंग सुजाता मित्तल छवि अग्रवाल अनुश्री पंत

ग्रुप जे बैचलर आफ फार्मेसी दीपिका आयुषी द्विवेदी दिविता

ग्रुप के बीएचएमसीटी कृतिका श्रीवास्तव कमल चौधरी रोशन रवि

ग्रुप एल एमबीए शिवांगी पाल जिया शादाब मिताली शर्मा

ग्रुप एम एमसीए नेहा पाल का तैयबा हसन ईशा जैन

ग्रुप एन बीआर्क प्रज्ञा चतुर्वेदी आदित्य प्रताप सिंह अभिषेक वैद्य

ग्रुप ओ बीएफएडी शिवम कुमार प्रियांशी बर्नवाल शिवानी कपूर

ग्रुप पी में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी पारुल विश्नोई मानसी अग्रवाल हेमंत कुमार मलिक

बाक्स

गवर्नमेंट कॉलेज के टॉपर

सरकारी कॉलेजों की टॉपर लिस्ट में 7 छात्राएं और दो छात्र हैं। इनमें बीए में क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज के लिए कश्तिज काकेर, नीलिमा सिंह, आशी अग्रवाल, बीटी ग्रुप में केशव वर्मा, राशी वर्मा और प्राची जैन, बीटेक में दुष्यंत सिंह, सपना सक्सेना, अतिकी सिंघल शामिल हैं।

Posted By: Inextlive