अरब सागर में डीप डिप्रेशन काफी तेज हो गया है और यह चक्रवात निसर्ग में तब्दील हो रहा है। इसके मंगलवार रात तक डीप डिप्रेशन के 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल जाने की संभावना है। चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र व गुजरात प्रशासन तक सभी अलर्ट है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि अरब सागर में डीप डिप्रेशन अब एक एक चक्रवाती तूफान में तेजी से तब्दील हो रहा है और 3 जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार कर जाएगा। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, आज दोपहर के आस-पास एक डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हुआ। ऐसे में इस चक्रवात को लेकर शासन से प्रशासन तक सभी अलर्ट है। महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई इलाकों में एनडीआरएफ तैनात की गई है। राज्य सरकार ने प्रशासन से सभी लोगों को किनारे से हटाकर राहत केंद्रों में स्थानांतरित करने के लिए कहा है।

'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल जाने की संभावना

वहीं इस चक्रवात को निसर्ग नाम दिया गया है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक यह नाम बांग्लादेश द्वारा प्रस्तावित किया गया है। आईएमडी के चक्रवाती चेतावनी प्रभाग ने कहा कि मंगलवार रात तक डीप डिप्रेशन के 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल जाने की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि इस चक्रवात का असर मुंबई पर पड़ेगा। तूफान के चक्रवात का रूप लेने से पहले डिप्रेशन व डीप डिप्रेशन जैसे दो फेज होते हैं।

Posted By: Shweta Mishra