संगम किनारे जुटे पचास हजार से भी ज्यादा लोग

मानवश्रृंखला बना कर लिया गंगा व यमुना की स्वच्छता का संकल्प

ALAHABAD: संगम किनारे रेत पर एकजुट हुए हजारों लोगों ने शनिवार को मानव श्रृंखला बना कर गंगा एवं यमुना को स्वच्छ रखने एवं पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी ने मतदाता बनने के लिए लोगों को जागरुक करने का भी निश्चय किया।

डीएम ने दिलाई शपथ

प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सेना एवं पुलिस के जवान, सिविल डिफेंस, आरएसएस, कल्पवासी, साधू महात्मा समेत करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। यहां जिलाधिकारी संजय कुमार ने सभी को मतदाता जागरुकता, पॉलिथीन का प्रयोग न करने, गंगा-यमुना को स्वच्छ बनाने रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि वे खुद पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें और अन्य लोगों को को भी रोकें।

बाक्स

तृप्ती शाक्या ने गाया भजन

इस दौरान भजन गायिका तृप्ती शाक्या ने एक से बढ़ कर एक कई भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान एसएसपी केएस इमैनुएल, सीडीओ अटल कुमार राय, एसडीएम सिटी गंगाराम गुप्ता, रिटायर्ड अपर जिलाधिकारी एसके शर्मा, मेलाधिकारी हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive