श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में दीपक चाहर का अहम योगदान रहा। चाहर ने बल्ले से मैच विनिंग पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। मैच खत्म होने के बाद दीपक ने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे क्या कहा था जिसके चलते वह हारा हुआ मैच जिताकर ले आए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दीपक चाहर ने मंगलवार रात कोलंबो में दूसरे वनडे में भारत को जीत दिलाते हुए अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली। जब चाहर बीच में बल्लेबाजी कर रहे थे, भारत के पूर्व कप्तान और इस श्रीलंका श्रृंखला के हेड कोच राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम के अंदर कुछ चिंताजनक लग रहे थे। अपने पहले वनडे अर्धशतक से भारत को 3 विकेट से असंभव जीत दिलाने के बाद, चाहर ने खुलासा किया कि द्रविड़ ने मंगलवार को बल्लेबाजी करने से पहले उनसे क्या कहा था।

जीत दिलाकर नाबाद लौटे चाहर
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद, जिन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक बनाया और 44 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी मगर जीत की दहलीज पर ले जाने का काम दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार किया। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

द्रविड़ ने चाहर से कही थी ये बात
चाहर भारत के लिए टाॅप स्कोरर रहे, नाबाद 69 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। मैच के बाद, 28 वर्षीय ने अपनी पारी के बारे में बात की और खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें क्या बताया था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में चाहर ने कहा, 'देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। राहुल सर ने मुझे सभी गेंदें खेलने को कहा। मैंने भारत ए के साथ कुछ पारियां खेली हैं और मुझे लगता है कि उन्हें मुझ पर भरोसा है। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि मैं नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छा हूं। उन्हें मुझ पर विश्वास है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मुझे बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगी।'

आठवें नंबर पर दूसरा हाईएस्ट स्कोर
चाहर ने आगे कहा, “यह इस विकेट पर [चेज करने के लिएp> Posted By: Abhishek Kumar Tiwari