जानें क्यों पीवी सिंधु चाहती हैं उनकी बायोपिक में दीपिका करें लीड रोल
दीपिका बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। स्पोर्ट्स बैकग्राउंट में पली-बढ़ी होने की वजह से पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद बन गई हैं...
कानपुर (फीचर डेस्क)। इंडिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि बॉलीवुड में उनको लेकर बायोपिक बनाई जाएगी।सिंधू ने दीपिका को बताया पहली पसंदबायोपिक में उनके कोच पुलेला गोपीचंद का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पीवी सिंधु ने इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि अगर उनकी बायोपिक बनाई जाएगी तो उसमें उनका किरदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण निभाएं। 'किक 2' में सलमान किस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस, दीपिका या जैक्लिनदीपिका से बेहतर और कोई नहीं
बता दें कि दीपिका फेमस इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और वह खुद भी नेशनल लेवल चैंपियन रह चुकी हैं। ऐसे में पीवी सिंधु मानती हैं कि उनका किरदार दीपिका से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता। हाल ही में एक्टर सोनू सूद ने भी पीवी सिंधु की बायोपिक को लेकर उनसे बात की थी।features@inext.co.inसामने आई दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें, यूजर बोले, 'बेबी बंप छिपा रही हैं'