फिल्म 'महाभारत' में भगवान कृष्ण के रोल को लेकर चली आ रही चर्चा पर दीपिका पादुकोण ने चुप्पी तोड़ दी है। दीपिका ने बताया कि रितिक के कृष्ण बनने को लेकर कितनी सच्चाई है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। कुछ महीनों पहले दीपिका पादुकोण ने यह अनाउंसमेंट करके सबको हैरान कर दिया था कि वह 'महाभारत' के सबसे अहम किरदारों में से एक 'द्रौपदी' पर बनने वाली मूवी को न सिर्फ को-प्रोड्यूस करेंगी बल्कि वह इसमें लीड रोल भी निभाएंगी। उस दौरान इस एक्ट्रेस ने कहा था कि यह उनके लिए एक लाइफटाइम रोल साबित होगा। बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें हर तरफ छाई हुई हैं कि इस प्रोजेक्ट में रितिक रोशन को 'भगवान कृष्ण' के रोल में कास्ट किया जा सकता है। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कहा, 'ये सिर्फ अफवाहें हैं। मुझे नहीं पता कि कौन इन्हें फैला रहा है। मुझे बस इतना पता है कि द्रौपदी मूवी पर अभी काम चल रहा है। हमने अभी स्क्रिप्ट भी फाइनल नहीं की है। हम फिलहाल टैलेंटेड डायरेक्टर की तलाश में हैं और इसके बाद अगला कदम लेंगे।'


वीडियो के जरिए फिल्ममेकर्स को सिग्नल

कुछ दिन पहले एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें रितिक दीपिका को केक खिलाते दिख रहे थे। यह वीडियो सामने आने के बाद इन खबरों को हवा मिल गई थी कि ये दोनों स्टार्स साथ काम करने वाले हैं। जब दीपिका से इसके बारे में सवाल किया गया तो वह बोलीं, 'यह अमेजिंग है कि कैसे मैं और मेरे हसबैंड साथ बैठकर एक इंसान को अप्रीशिएट कर सकते हैं। रितिक का मुझे केक खिलाने वाला वीडियो फिल्ममेकर्स को जगाने का इशारा है कि वे हमें साथ कास्ट करें।'नय साल पर करेंगी घर की सफाईवहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया कि वह 2020 का स्वागत कैसे करने वाली हैं तो उन्होंने कहा, 'न्यू ईयर पर मेरा कोई रोमांटिक प्लान नहीं है। मैं जर्नलिस्ट्स के साथ छपाक का प्रमोशन करने वाली हूं, यही मेरा प्लान है। मैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती हूं लेकिन पहली तारीख को जर्नलिस्ट नहीं आएंगे, उस दिन सभी छुट्टी लेते हैं। मैंने सोचा कि मैं घर बैठ जाती हूं। कुछ क्लीनिंग वगैरह ही कर लेती हूं।'features@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari