'तलवार' और 'राजी' की सफलता के बाद मेघना गुलजार की अगली फिल्म 'छपाक' है। फिल्म की कहानी एसिड पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है।

मुंबई। बता दें कि छपाक मूवी में दीपिका पादुकोण मालती की भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल दस जनवरी को रिलीज होगी। अपनी सुंदरता के लिए विख्यात दीपिका को एसिड अटैक पीडि़ता के रूप में पेश करने को लेकर मेघना का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को यह विश्वास दिलाना मुश्किल होगा कि यह वही दीपिका हैं, जो सुंदरता के लिए जानी जाती हैं।

दीपिका का यह रूप देखकर दर्शक रह जाएंगे दंग
वही फिल्म में मालती का किरदार निभा रही हैं। उन्हें यकीन है कि फिल्म में बहुत सारे पल होंगे, जिन्हें देखकर दर्शक यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह वास्तव में दीपिका है। वह दर्शकों की इसी प्रतिक्रिया की उम्मीद भी कर रही हैं। साथ ही उन्हें लगता है कि स्क्रीन पर उन्होंने जो बहुमुखी प्रतिभा और शिल्प दिखाया है, वह उल्लेखनीय है। वह भावनात्मक और शारीरिक रूप से सही संतुलन पेश करेगी।

मानवाधिकार दिवस पर रिलीज होगा 'छपाक' का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर विश्व मानवाधिकार दिवस यानी 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। उस तारीख को लेकर मेघना का कहना है, 'यह पूर्वनियोजित नहीं था। संयोग से ट्रेलर की रिलीज के ही दिन मानवाधिकार दिवस भी है। 'छपाक' एसिड हिंसा की कहानी है। एसिड हिंसा में उस व्यक्ति के मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है, जिस पर एसिड से हमला किया जाता है। इसके बाद उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाता है। इसीलिए ट्रेलर रिलीज की तारीख बेहद खास है।'

Posted By: Chandramohan Mishra