दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं । जानिए खुद दीपिका से कि ये फिल्म चूज करने की क्या थी वजह...


features@inext.co.inKANPUR: दीपिका आगे कहती हैं, मुझे हमेशा लगता है कि एक एथलीट की लाइफ में उसकी पत्नी और फैमिली मेंबर्स को अपने सपनों के साथ समझौता करना होता है। वो उसके विजन को सपोर्ट करने के लिए अपने करियर में बनाए गए टार्गेट के साथ समझौता कर लेते हैं। मैंने यह अपनी फैमली में देखा है। मेरी मां ने पापा के करियर में बहुत सपोर्ट किया है। मुझे लगता है कि इंसानी पहलू, एथलीट की जिंदगी में उनकी फैमिली की भूमिका को जानने के लिए मैंने यह रोल चुना है।इनकी जिंदगी पर आधारित है दीपिका की 'छपाक'


फिल्म छपाक में एक्ट्रेस दीपिका का कैरेक्टर दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ से इंस्पॉयर्ड है, जो रियल लाइफ में एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही मे दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस कैरेक्टर को चूज किया? काफी कनेक्टिव है स्टोरी उन्होंने कहा, मैंने यह फिल्म इसलिए चूज कि क्योंकि मुझे इसकी स्क्रिप्ट इंट्रेस्टिंग और अट्रेक्टिव लगी। साथ ही इसे चूज करने की सबसे इंपॉर्टेंट वजह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की स्टोरी दुनिया को बताने की जरूरत है। ये ह्मूमन फिलिंग को कनेक्ट करती है। 83 में रोल से करती हैं खुद को कनेक्ट

दीपिका ने हाल ही में लंदन जाकर फिल्म 83 की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह यानि कपिल देव की पत्नी रोमी का रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने अपने कैरेक्टर के बारे में बताया, मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का रोल कर रही हूं। उनका कपिल की सक्सेस में बड़ा हाथ था। वो उनकी सपोर्ट सिस्टम थीं और मैं इस रोल से खुद का कनेक्शन फील करती हूं।अगले साल रिलीजहोंगी दोनों फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी होंगे। वहीं, 83, 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क और चिराग पाटिल भी नजर आएंगे।दीपिका पादुकोण करना चाहती हैं अपने डैड का रोल, उन्हें कहती हैं लेजेंड्री पर्सनदीपिका हैं रणवीर की 'गुड सिंधी बहू', कहा दिल ले गए तेरे डिंपलशूटिंग के पहले दिन ही सेट पर रो पड़ी थी दीपिका

छपाक की शूटिंग के पहले दिन दीपिका पादुकोण सेट पर रो पड़ी थीं, जिस कारण कुछ समय के लिए शूट भी रोकना पड़ा था। मेघना और दीपिका ने फिल्म के पहले सीन के बारे में बहुत सारा डिस्कशन किया था, लेकिन जब दीपिका सेट पर मेक-अप करके आई तो वो इतनीइमोशनल हो गई कि उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। इसके बाद मेघना को कुछ समय के लिए शूट रोकना पड़ा। हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लिया था।

Posted By: Vandana Sharma