राम नगरी अयोध्या को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग सुक की मौजूदगी में तीन लाख से अधिक दीपों से सजाया जाएगा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: राम नगरी अयोध्या को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग सुक की मौजूदगी में तीन लाख से अधिक दीपों से सजाया जाएगा। लगातार दूसरे वर्ष होने वाले इस दीपोत्सव को बेहद खास बनाने को राज्य सरकार ने तमाम तैयारियां की हैं। अयोध्या में सरयू के तट पर जब एक साथ तीन लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे तो एक नया विश्व कीर्तिमान भी स्थापित होगा। ये दीप 40 मिनट तक अनवरत अपनी आभा बिखेर कर अयोध्या में श्रीराम के आगमन के उत्सव के उत्साह को दोगुना कर देंगे। इसके साथ ही लिम्का वल्र्ड रिकार्ड में यह उपलब्धि भी दर्ज हो जाएगी। ध्यान रहे कि पिछले वर्ष इस कार्यक्रम की शुरुआत में एक लाख 87 हजार दीप जलाए गये थे।
वीवीआईपी का लगेगा जमावड़ा
अयोध्या में होने वाले दीपावली महोत्सव में राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा कोरिया से आया 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। सोमवार को फर्स्ट लेडी का अमौसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। देर रात उनके सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर वह लखनऊ की चिकनकारी की कला से भी रूबरू होंगी। मंगलवार को वह सड़क मार्ग से अयोध्या प्रस्थान करेंगी जहां तमाम कार्यक्रमों  में उन्हें हिस्सा लेना है। इसकी तैयारियों के लिए प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी अयोध्या में दो दिन से मौजूद हैं। ध्यान रहे कि कोरिया की फर्स्ट  लेडी को वहां पर रानी हो के स्मारक का शिलान्यास करना है। इसके बाद वह सीएम योगी के साथ शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगी और हैलीकॉप्टर से आने वाली राम-सीता की जोड़ी का स्वागत करेंगी। इसके बाद रामकथा पार्क में श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा। वहीं सीएम योगी इस अवसर पर अयोध्या के विकास से जुड़ी तमाम परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे।
सरयू की होगी आरती
तत्पश्चात शाम 5.35 बजे सरयू घाट पर आरती का कार्यक्रम है। राम की पैड़ी में दीप प्रज्जवलन के बाद वाटर शो और लेजर शो द्वारा रामकथा का प्रदर्शन होगा। साथ ही रामलीला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले विख्यात व्यक्तियों, कलाकारों, संस्थाओं के सम्मान के अलावा इंडोनेशिया, रूस, त्रिनिडाड और टोबैगो के कलाकारों संग श्रीराम भारतीय कला केंद्र में रामलीला का प्रदर्शन होगा। अयोध्या में इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार सुदर्शन पटनायक ने सरयू के तट पर रेत से भगवान श्री राम का भव्य चित्र बनाया है। इसके साथ ही देश-विदेश की 15 झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी, जो रामायण की घटनाओं पर आधारित होंगी।

सीएम योगी अयोध्या में दीपोत्सव का करेंगे उद्घाटन, तस्वीरों में देखें कैसे दुल्हन सी सजी रामनगरी

दीपों से जगमग होगी रामनगरी अयोध्या

 

 

Posted By: Shweta Mishra