आईसीसी वूमन्‍स वर्ल्‍ड कप में अपनी धार दार बॉलिंग से बल्‍लेबाजों को चौंकाने वाली भारतीय बॉलर दीप्ति शर्मा ने कैरम बॉल का भी प्रयोग किया। भारतीय वूमन्‍स क्रिकेट टीम की आलराउंडर दीप्ति इंडियन मैन्‍स क्रिकेट टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना आदर्श मानती हैं।

अश्विन है दीप्ति के आदर्श
दीप्ति ने कहा कि मैं अब लगातार नेट्स पर कैरम बॉल फेकने का अभ्यास करती हूं। विश्व कप में मैंने कुछ मैचों में बीच बीच में इसका उपयोग किया था। इसका उपयोग मैंने बल्लेबाज को अचानक भ्रम में डालने के लिए किया। मुझे इसका फायदा भी मिलता है। मैंने अश्विन के वीडियो देखे और उनके एक्शन, गेंद पकडने और फेकने की कला का बारीकी से अध्यन किया। जिसके बाद मैने कैरम बॉल का अभ्यास शुरू किया। मैं अभी तक उनसे अश्विन से नहीं मिली हूं। भविष्य में अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनसे कैरम बॉल के बारे में जरूर बात करूंगी। बता दें कि कैरम बॉल अश्विन का मुख्य हथियार है।
दीप्ति ने खेली थी 188 रनों की पारी
श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने इस गेंद को काफी ख्याति दिलाई थी। आफ स्पिनर दीप्ति ने कहा कि मैंने मेंडिस का एक भी वीडियो नहीं देखा। मैं हमेशा अश्विन की गेंदबाजी पर गौर करती हूं। मैं केवल उन्हीं के वीडियो देखती हूं। दीप्ति ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 188 रन की धमाकेदार पारी खेली थी जो भारत की तरफ से महिला वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी है। विश्व कप में दीप्ति को शीर्ष क्रम में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें इसका दुख नहीं है। उन्होंने कहा कि यह परिस्थिति पर निर्भर करता है। दीप्ति ने कहा मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से निचले क्रम में उतरना पड़ा।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra