Ranchi: दैनिक जागरण आईनेक्सट में ट्रांसपोर्ट ऑफिस की बकाया वसूली पर खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग अब जनता को राहत देने के लिए नियमों में फेरबदल करने की तैयारी में है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ऐसी रणनीति बनाने में जुटा है ताकि आम लोगों को भी राहत मिल जाए और बकाया रोड टैक्स की वसूली भी आसानी से कर ली जाए. उल्लेखनीय है कि ट्रांसपोर्ट आफिस का रांची सिटी के लोगों पर करीब 50 लाख रुपयों से ज्यादा का रोड टैक्स बकाया है जिसके भुगतान को लेकर पिछले 11 साल से विभाग लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

फर्जी अड्रेस वालों पर केस
बकाया राशि वाले ज्यादातर लोगों का नाम पता सब फरजी है। ऐसे में नोटिस की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। विभाग का कहना है कि तय समय के भीतर यदि लोगों ने ट्रंासपोर्ट आफिस से सम्पर्क नहीं किया तो जिन लोगों के नाम-पते फरजी हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

किस्त में करें भुगतान
-बकाया रोड टैक्स की अदायगी के लिए यदि कोई ग्राहक तैयार है, लेकिन उसके साथ रुपयों की समस्या है तो उसे किस्तों में बकाया भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

तैयार हो रहा प्रस्ताव
विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है कि वर्ष 2010 से पूर्व की गाडि़यों पर टैक्स बकाया के कारण लगने वाली पेनाल्टी को भी माफ कर दिया जाए। हालांकि यह काफी मुश्किल है।

पहली लिस्ट में 24 बकाएदारों के नाम
पहले चरण में परिवहन विभाग ने जो लिस्ट तैयार किया है उसमें 24 लोगों के नाम शामिल हैं। इन सब लोगों का बकाया वर्ष 2006 से है ऐसे में विभाग को करीब करीब सभी गाडि़यों की पेनाल्टी माफ करनी पड़ जाएगी। माना जा रहा है कि पेनाल्टी माफी के इस प्रक्रिया में करीब करीब 30 लाख से रुपयों से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।

Posted By: Inextlive