ग्वालियर के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया है। विमान में सवार दो पायलटों में एक को कुछ चोटें आई हैं। विमान क्रैश की घटना के संबंध में रक्षामंत्री ने एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ से जानकारी ली है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ग्वालियर के पास क्रैश हुए लड़ाकू विमान मिग-21  को लेकर एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ से बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएस धनोआ से दोनों पायलटों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। दोनों पायलटों में एक स्क्वाड्रन लीडर और दूसरा ग्रुप कैप्टन है।

Defence Minister Rajnath Singh spoke to Air Chief Marshal, BS Dhanoa regarding the MiG-21 trainer crash near Gwalior&also inquired about the condition of both the pilots who had ejected successfully. The Court of inquiry into this crash has been ordered pic.twitter.com/OBXffGYo79

— ANI (@ANI) September 25, 2019


क्रैश की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
वहीं भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एक पायलट को कुछ चोटें आई हैं। विमानटाइप -69 ट्विन-सीट वाला ट्रेनर विमान था। यह नियमित मिशन पर था और सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Madhya Pradesh: MiG 21 Trainer aircraft of the Indian Air Force crashed in Gwalior, today. Both the pilots, including a Group Captain and a squadron leader, managed to eject safely. pic.twitter.com/Gdmik5RhTN

— ANI (@ANI) September 25, 2019
क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना की टीम व हेलीकाॅप्टर पहुंचा
गोहद थाने के प्रभारी दिनेश छारी ने बताया कि सुबह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के आलोरी के पुरा के खेत में जा गिरा। इस विमान में दो पायलट सवार थे। विमान क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना की एक टीम व सेना का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया था। वहीं घटनास्थल पर गांव के लोग जमा हो गए थे।
जैश आतंकियों के निशाने पर भारतीय वायुसेना के ठिकाने, सभी प्रमुख एयरबेसों पर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

 

 

Posted By: Shweta Mishra