Patna : स्टार प्लस पर 'प्रतिज्ञा' सीरियल में केसर की मां हों या फिर जीटीवी पर आने वाले सीरियल 'अफसर बिटिया' की देहाती चाची यानी प्राची पांडे ने कम समय में ही अपने परफॉर्मेंस से घर-घर में पहचान बना ली है. दरअसल देहाती चाची के रोल में वो 'र' का उच्चारण 'ड़' के रूप में करती हैं. यही उसकी खासियत है. प्राची भले ही राकेश पांडे से शादी के बाद साल भर से बिहार की बहू बन गई हैं लेकिन छोटे पर्दे पर बिहारी कल्चर को वे वर्षों से जीवंत कर रही हैं.

अफसर बिटिया में बिहारी बहू के रोल में हैं, वहीं पिछले साल आप खुद बिहार की बहू बन गईं। रील व रियल लाइफ की बहू में क्या अंतर है?
अफसर बिटिया में मेरा रोल 'पिंड़की' (पिंकी) की मां का है। भागलपुर बेस्ड इस सीरियल में पिंकी की मां का कोई नाम नहीं। सभी उसे देहाती चाची के नाम से बुलाते हैं। इसमें मेरा रोल अनपढ़ महिला का है, जो मन में द्वेष-बैर रखती है, क्योंकि उसकी परवरिश ही वैसी ही हुई है। हालांकि रियल लाइफ में मैं बिल्कुल सॉफिस्टिकेटेड हूं। पढ़ी-लिखी हूं, समझदार हूं और ससुराल की चहेती भी हूं।

आपने प्रतिज्ञा में अपोजिट भूमिका की और अफसर बिटिया में भी मेन रोल की एंटी में हैं। कोई खास वजह निगेटिव रोल चुनने की।
हां आप कह सकती हैं कि मैंने अधिकांश भूमिका निगेटिव ही निभाई है। कारण, निगेटिव रोल ज्यादा ड्रामेटिक होते हैं। ऐसे रोल में करने को बहुत कुछ मिलता है। सच कहूं तो मुझे इसी तरह के रोल में मजा भी आता है। फिल्मों में भी मैंने काम किया है। 'रेडी' में सलमान की चाची तो 'आरक्षण' में सौरव शुक्ला की बहन बनी हूं।

एक्टिंग की ओर आपका झुकाव कैसे हुआ?
बचपन से ही ग्लैमर के प्रति अट्रैक्शन था। बाद में मेरे जीजा जी भी इसी फिल्ड से मिल गए, तो बस मेरी सोच को उड़ान मिल गई। ग्रेजुएशन के बाद भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ से भी मैंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली, उसके बाद मेरा सेलेक्शन एनएसडी, नई दिल्ली में हो गया। राकेश से मेरी मुलाकत भारतेंदु नाट्य अकादमी में ही हुई। पहचान के बाद प्यार बढ़ा, फिर शादी तक मामला पहुंच गया। हम दोनों ने एक ही कॅरियर एक्टिंग को चुना।

आप दोनों एक्टिंग को कॅरियर बनाया तो कैसे एक-दूजे को हेल्प करते हैं?
अफसर बिटिया के डायलॉग में बिहारी टोन देने में राकेश ने काफी मदद की। इसी तरह एक बार मुझे पटना के किसी मार्केट के बारे में बोलना था, इसमें भी राकेश ने ही मदद की। उन्होंने हथुआ मार्केट के बारे में बताया। तब मैंने डायलॉग में उसे एड किया। फिलहाल नियति और आमिर खान की मूवी तलाश में राकेश परफॉर्म कर रहे हैं और उनकी हिंदी टीचर मैं ही हूं, क्योंकि मेरी हिंदी काफी अच्छी है।

हाल का कोई मजेदार वाकया, जो आपके रोल से जुड़ा हुआ हो?
हां, बोरिंग रोड चौराहा पर कुछ महिलाओं ने मुझे 'पिड़की' की मम्मी कह कर घेर लिया। मेरे लिए ये रिवार्ड से कम नहीं था कि एक कैरेक्टर के रूप में खास कर पटना में इतने लोग मुझे पहचानते हैं।

Profile
नाम : प्राची पांडे
पति : राकेश पांडे, एक्टर
जन्म : इलाहाबाद
ससुराल : पटना
फेवरेट फूड : बिहारी खाना
फेवरेट ड्रेस : इंडो-वेस्टर्न
फेवरेट मूवी : गैंग ऑफ वासेपुर
सीरियल्स : प्रतिज्ञा, जय श्रीकृष्ण, अफसर बिटिया
मूवी : रेडी, आरक्षण

Posted By: Inextlive