देहरादून के पोखरी गांव में सिल्‍गुर मंदिर है जिसमें पूरे 9 दिन तक शुद्धिकरण होगा। ये शुद्धिकरण इसलिए किया जाएगा क्‍योंकि कुछ दलित राज्‍य सभा सांसद तरुण विजय के साथ परिसर में प्रवेश कर गए थे। गुस्‍सायी भीड़ ने उस वक्‍त पत्‍थरों से हमला भी किया जिसमें बीजेपी सांसद को काफी चोटें भी आई।

देवता हैं परेशान
मंदिर समिति के एक अधिकारी ने कहा, ’36 साल के अंतराल के बाद सिल्गुर देवता की देव डोली को हमारे गांव में लाया गया था जो अशुद्ध हो गई है। देवता परेशान है। अब देवताओं को खुश करने के लिए हमें नौ दिवसीय शुद्धि अनुष्ठान से गुजरना होगा’, मंदिर समिति के एक अधिकारी ने कहा। इस बीच, क्षेत्र के अधिकांश दलित अपना घर छोड़ पलायन कर रहे हैं। इन्हें ऊंची जाति के सदस्यों से डर है।
पुलिस ने मौके पर की छापेमारी
रविवार को दून अस्पताल में भर्ती अपने नेता दौलत कुंवर के पास करीब 100 ग्रामीण पहुंचे और कहा कि वे अपने क्षेत्रों में तब तक नहीं लौटेंगे जब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है। इस बीच रेवेन्यू पुलिस की ज्वाइंट टीम और रेग्युलर पुलिस ने छापेमारी की और तरुण विजय व दलितों के समूह के ग्रुप पर हमला करने वालों में से एक को गिरफ्तार किया।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma