उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है. खबर मिल रही है कि इस हादसे में कम से कम 30 लोगों के मारे गए हैं जबकि करीब 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है.

आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा मंहगा
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन चालक द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनता एक्सप्रेस के दुर्घनाग्रस्त होने पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे की खबर सुन कर बहुत धक्का लगा. मैं इस हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार रेल दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों की अच्छी देखभाल और उचित मुआवजा देगी. बता दें कि सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली ही है.


इंजन और 2 डिब्बे पटरी से उतरे
जनता एक्सप्रेस (14266) सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटरी से उतर गई. रेलगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. रेलवे से जुड़े सूत्र ने बताया कि देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन लूप लाइन पर जाकर खेतों में चली गई. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे का जायजा लेने के लिए जाएंगे. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना पर दुख प्रकट किया है.


देहरादून से वाराणसी जा रही थी
ट्रेन देहरादून से वाराणसी जा रही थी. घटना के बाद राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है. हादसे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है. अभी हमारे पास हादसे की ज्यादा जानकारी नहीं है. हमारे पास जैसे ही जानकारी आएगी हम आपके साथ बांटेंगे.


मृतकों को मिलेगा 2 लाख मुआवजा
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है. घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा जा रहा है. रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं. रेलवे की टीम ट्रैक को दुरूस्त करने में लगी है.


हेल्पलाइन नंबर्स :-

वाराणसी में रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 62726 और बीएसएनएल नंबर- 0542 2503814 (मुख्य पूछताछ रूम)

वारणसी जंक्शन रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 62726 और बीएसएनएल नंबर- 0542 2503814

रायबरेली- 0535 2211224, वाराणसी- 0542 2503814, प्रतापगढ़- 0534 2223830, लखनऊ- 9794830973, बछरावां-9794833809,9794845621, हरिद्वार 0134 226477 , मुरादाबाद 0591 1072



Hindi News from India News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari