लैपर्ड का एडॉप्शन रेट 25 हजार रेट तय हुआ है। जू के किसी भी एनिमल को एक वर्ष के लिए कर सकते हैं एडॉप् एनिमल लवर्स से जू एड्मिनिस्ट्रेशन की अपील

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: अगर आप एनिमल लवर हैं और उन्हें पालने का शौक रखते हैं तो दून जू आपको यह मौका दे रहा है. आप लैपर्ड, क्रोकोडायल जैसे खतरनाक जानवरों को पाल सकते हैं, उनकी परवरिश में सहयोग कर सकते हैं. दून जू में संपर्क कर इनके साथ ही कई प्रकार के एनिमल्स को एडॉप्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको एनिमल्स की डाइट और केयर का खर्चा उठाना होगा, जिसके रेट जू एड्मिनिस्ट्रेशन द्वारा तय किए गए हैं. अपनी क्षमता के हिसाब से कोई भी किसी भी एनिमल को एडॉप्ट कर सकता है. खास बात यह है कि एनिमल एडॉप्शन में गोद लेने वाले की जो रकम खर्च होगी, उस पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलेगी.

डोनेशन पर इनकम टैक्स रिबेट
दून जू एड्मिनिस्ट्रेशन के मुताबिक एनिमल एडॉप्शन के लिए डोनेशन देने वालों को इनकम टैक्स में रिबेट का बेनिफिट दिया जाता है. टैक्स स्लैब में आने के बाद उन्हें डोनेशन की रकम पर 50 परसेंट टैक्स छूट मिलती है. जू एड्मिनिस्ट्रेशन द्वारा ऐसे डोनर्स को आईटी 80-जी के तहत सर्टिफिकेट मुहैया कराया जाता है.

दो एनिमल लवर आए सामने
अब तक एनिमल्स के एडॉप्शन के लिए दून के दो एनिमल लवर सामने आए हैं. उन्होंने दून जू एड्मिनिस्ट्रेशन से एनिमल्स को एडॉप्ट करने की इच्छा जाहिर की है. जिसके लिए दून की गीतांजली ने 5000 रुपए व जयानंद ने 7000 हजार रुपए डोनेशन दी है.

एनिमल्स के एडॉप्शन रेट (रुपए में)

-लैपर्ड--25000

-क्रोकोडाइल--10000

-स्पॉटेड डीयर--5000

-सांभर--5000

-बार्किंग डीयर--5000

-ब्ल्यू गोल्डन मकाऊ -10000

-ईमू--7000

-पैरॉट--5000

-पीकॉक--10000

-आउल--5000

-बडगीगर--7000

-लव बर्ड--5000

-काल्जी फीजेंट--5000

-गोल्डन फीजेंट--5000

-सिल्वर फीजेंट--7000

-लेडी एमह‌र्स्ट फीजेंट--7000

-कॉकटेल--5000

-सन कोन्यूर--5000

-अदर ब‌र्ड्स--5000

ऐसे एडॉप्ट करें एनिमल्स
किसी भी वाइल्ड एनिमल को एडॉप्ट करने के लिए पहले एनिमल को चूज करना पड़ेगा. इसके बाद एडॉप्शन फार्म फिल करना होगा साथ ही चेक जमा करना होगा. 10 हजार रुपए तक की डोनेशन चेक या कैश दोनों मोड में जमा की जा सकती है. लेकिन, 10 हजार से ज्यादा की रकम केवल चेक, ड्राफ्ट या ई-ट्रांसफर के जरिए ही जमा की जा सकेगी. चेक देहरादून जू मैनेजमेंट सोसाइटी के फेवर में होगा. किसी भी एनिमल को एडॉप्ट करने के बाद जू में फ्री पास एंट्री का लाभ भी मिलेगा.

दून जू पर एक नजर

-दून जू को पहले मालसी डीयर पार्क नाम से जाना जाता था.

-मालसी डीयर पार्क की स्थापना 1976 में हुई

-वर्ष 2012 में मिनी जू के तौर मिली पहचान.

-दून जू का कुल क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर

-वर्तमान में केवल 5 हेक्टेअर में जू का संचालन.

2018 में ये एनिमल्स किये गए थे एडॉप्ट

-ऑस्ट्रिच

-ईमू

-आउल

-काल्जी फीजेंट.

-लेडी एमहे‌र्स्ट फीजेंट.

-डीयर

-सिल्वर फीजेंट.

-गोल्डन फीजेंट.

-कॉकटेल.

-लव बर्ड.

-ब्ल्यू एंड गोल्डन मकाऊ

-लैपर्ड

2017-18 में 12 जानवर लिए गए गोद
दून जू एड्मिनिस्ट्रेशन द्वारा एनिमल्स की एडॉप्शन स्कीम दो वर्ष पहले शुरू की थी. 2017-18 में कई बिल्डर्स, एजुकेशनल ग्रुप्स व लोगों की ओर से करीब 13 लाख रुपए का डोनेशन मिला था. वहीं वर्ष 2018-19 में भी 12 वाइल्ड एनिमल्स के लिए डोनेशन में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस बार फिर एनिमल लवर्स को जू एड्मिनिस्ट्रेशन एप्रोच कर रहा है.

एनिमल लवर्स दून जू के किसी भी एनिमल को एडॉप्ट कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें उनकी डाइट और केयर के लिए खर्च होने वाली रकम वहन करनी होगी. इसका बेनिफिट इनकम टैक्स रिबेट के रूप में भी मिलेगा और जू में एंट्री के लिए उन्हें पास मुहैया कराए जाएंगे.

-पीके पात्रो, डायरेक्टर, देहरादून जू.

Posted By: Ravi Pal