दिल्ली में इस मौसम में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' कैटेगरी में शामिल हो चुका है। सीपीसीबी ने आने वाले दिनों में इसके आैर ज्यादा खराब होने की आशंका जतार्इ है। पराली जलाए जाने से स्थितियां यहां गंभीर हो गर्इ हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। पराली जलाए जाने की वजह से इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में चारो ओर धुंध छाई हुई है। यहां दिन के समय भी अंधेरा सा बना रहता और हवा में सांस लेना दूभर है। इन दिनों यहां पर हवा की गुणवत्ता काफी खराब है। इस मौसम में यह पहली बार बहुत खराब कैटेगरी में शामिल हो चुकी है। हाल ही में वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और शोध प्रणाली की तरफ से जारी आंकड़ों में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 पर रिकॉर्ड किया गया।

यहां स्थितियां और ज्यादा गंभीर हो सकती
वहीं इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां स्थितियां और ज्यादा गंभीर हो सकती हैं। 0 और 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा माना जाता है। इसके बाद 51 और 100 के बीच इसे संतोषजनक व 101 और 200 के बीच मध्यम माना जाता है। वहीं 201 और 300 के बीच इसे खराब, 301 और 400 के बीच काफी खराब और 401 और 500 के बीच काफी गंभीर माना जाता है।


वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में

सीपीसीबी के मुताबिक आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स  358, द्वारका सेक्टर आठ में 376, आईटीओ में 295, जहांगीरपुरी में 333 और रोहिणी में 330 का  एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर (10 माइक्रोमेटर्स से कम व्यास वाले कणों की हवा में उपस्थिति ) 296 और पीएम 2.5 को 139 दर्ज किया गया। इस मौसम में पहली बार वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में शामिल है।


वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी

एक सीपीसीबी अधिकारी ने कहा कि इन दिनों कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से स्थितियां गंभीर हैं।खराब हवा की गुणवत्ता के लिए  वाहन प्रदूषण, निर्माण गतिविधियों और मौसम संबंधी कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए यहां जलाई जाने वाली पराई सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। वहीं ग्रेडेड रिस्पास एक्शन प्लान (जीआरएपी) लागू किया जा रहा है। इससे वायु प्रदूषण को काफी हद तक रोकने में मदद मिलेगी।

पॉल्यूशन में दिल्ली-मुंबई से आगे निकल गया इलाहाबाद

वेस्ट प्लास्टिक से बनेगा डीजल, यूपी में यहां लगेगा प्लांट

 

Posted By: Shweta Mishra