दिल्ली की एयर क्वालिटी शनिवार को लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। यहां एक्यूआई बढ़कर 355 पहुंच चुका है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली का इन दिनों बुरा हाल है। वाुय प्रदूषण की वजह से यहां के लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शुक्रवार को 332 से बढ़कर आज 355 हो गया है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर/खतरनाक के रूप में चिह्नित किया जाता है।वर्क फ्रॉम होम होने के साथ सभी निर्माण कार्यों पर लगी रोक


इस बीच, प्रदूषण को कम करने के लिए आपातकालीन उपायों की घोषणा करते हुए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि 21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण और विध्वंस कार्य पर भी रोक लगा दी गई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। दिल्ली में सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश

वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के सुझावों को सख्ती से लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, आवश्यक सेवाओं और आपातकाली स्थितियों को छोड़कर हमने राजधानी दिल्ली में सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग और परिवहन विभाग मिलकर इसे सुनिश्चित करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra