दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ फिर बिगड़ा दिख रहा है। यहां की विजिबिलिटी काफी कम हो गई और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पर लोगों का सांस लेना दूभर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) काफी खराब हो गई है। दिल्ली गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मंगलवार को सुबह से घना कोहरा सा छाया है। इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 8:30 बजे एक्यूआई 376 दर्ज हुआ है। धीरपुर में एक्यूआई 388, दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई  382 और लोधी रोड पर एक्यूआई  360 और   IIT दिल्ली में एक्यूआई 369 दर्ज हुआ। आज 46 डिग्री पर आर्द्रता के साथ दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।  लोगों को काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी

एसएएफएआर ने लोगों को काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्थमा के रोगी दवाई तैयार रखें। एसएएफएआर के मुताबिक एक्यूआई अगर 0-50 के बीच हो तो अच्छा होता है, 51-100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच को बेहद खराब माना जा रहा है जबकि 401-500 के बीच गंभीर स्थिति होती है।

Posted By: Shweta Mishra