घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए फॉग अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर भारत में इस समय करीब 12 ट्रेनें लेट चल रही हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर भारत के सभी राज्य इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने गुरुवार को सभी यात्रियों के लिए फॉग अलर्ट जारी किया। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। वहीं आज घने कोहरे और दृश्यता के स्तर के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में करीब 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई है। लोग अलाव के इर्द-गिर्द देखे गए
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)ने एक बयान में कहा अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है। माैसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना जतायी है। इसके बाद तीव्रता में कमी आएगी। वहीं कड़ाके की ठंड क वजह से लोग अलाव के इर्द-गिर्द बैठे देखे गए। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Posted By: Shweta Mishra