दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसी बीच हरि नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। दरअसल इस बार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद हरि नगर विधायक जगदीप सिंह आम आदमी पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। सिंह ने पीटीआई से कहा कि वह पार्टी से छोड़ देंगे क्योंकि टिकट नहीं मिलने के चलते वह नाखुश हैं और इसलिए भी क्योंकि उनकी जगह राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान भी मैंने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अपनी आपत्ति जताई थी और अब वे कांग्रेस से पांच लोगों को लाए हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सज्जन कुमार (सिख विरोधी दंगों के दोषी) से जुड़े हैं।' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह अगले महीने विधानसभा चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
Delhi Assembly Election: AAP ने किया 70 उम्मीदवारों का ऐलान, 15 सिटिंग MLA के काटे टिकट


अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सीट से पहले भी दो बाद चुनाव जीत चुके हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से फिर से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और यहां कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं। यहां पर आगामी 8 फरवरी, 2020 को मतदान होगा। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 13,750 केंद्रों पर होंगे। वहीं 11 फरवरी को मतगणना होगी।

Posted By: Mukul Kumar