दिल्‍ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिये बीजेपी ने जो अंदरूनी सर्वे कराया है उसके मुताबिक पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. आंकड़ों की मानें तो दिल्‍ली में अभी चुनाव होते हैं तो केजरीवाल नई दिल्‍ली से चुनाव हार जायेंगे.

43-48 सीटें मिलने के आसार
सर्वे के अनुसार बीजेपी 18 सीटें आम आदमी पार्टी से छीन सकती है, लेकिन उसे भी अपनी 5 मौजूदा असेंबली सीटें गंवानी पड़ सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने यह सर्वे छठ की छुट्टी के बाद सभी 70 विधानसभाओं में एक संस्था के जरिये कराया है. इसमें बीजेपी को 43-48 सीटें, आप को 15-19 सीटें और कांग्रेस 7-11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
राजधानी में मंहगाई हुई कम
सर्वे की मानें तो इस बार छठ पर छुट्टी घोषित होने का पार्टी को फायदा मिलेगा. सर्वे में बीजेपी की बढ़त का सबसे बड़ा कारण राजधानी में मंहगाई में कमी को बताया गया है. कहा गया है कि सब्जियों के दाम पहले के मुकाबले कम हुये हैं. जिसकी वजह से महिला वोटर्स का झुकाव बढ़ा है. इनकम टैक्स में राहत, पेट्रोल और डीजल दरो में कमी को सर्वे में मिडिल क्लॉस के बीजेपी से जुड़ाव की वजह बताया गया है. शेयर मार्केट में रेकॉर्ड उछाल को भी बीजेपी के फेवर में आंका गया है. युवाओं को पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान बेहद पसंद आ रहे हैं, इसलिये 53 परसेंट युवा बीजेपी से जुड़ते बताये गये हैं.
किन सीटों पर होगा नुकसान
सर्वे में जिन सीटों पर बीजेपी का नुकसान हो सकता है, उसमें नफजागढ़, पालम, द्वारका, बिजवासन और गोकलपुर हैं. यहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट जीते थे. सर्वे में यहां कैंडिडेट बदलने की सलाह दी गई है. ऐसी 19 सीटें भी दिखाई गई हैं, जहां बीजेपी कैंडिडेट्स जीत सकते हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से 18 सीटों पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट जीते थे, जबकि 1 बल्लीमारान सीट पर कांग्रेस जीती थी. लेकिन इन सीटों पर सर्वे में बीजेपी की स्िथति मजबूत दिखाई गई है. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari