कृषि कानून के खिलाफ एक हफ्ते से दिल्ली सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनाें और केंद्र सरकार के बीच आज बातचीत होनी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अगुवाई करेंगे। हालांकि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर बैठक बुलाई है।

नई दिल्ली (एएनआई/आईएनएस)। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को केंद्र सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। किसानों संग बातचीत से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक बुलाई है। अमित शाह के अलावा, उच्च स्तर नड्डा के आवास पर बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं। इस हाई लेवल की मीटिंग से पहले मीडिया से बात करते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसान नेताओं को आज दोपहर 3 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।

Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the residence of BJP President JP Nadda, to hold a meeting over farmers protest https://t.co/s0UGQFlPau pic.twitter.com/ASeBE3y5mW

— ANI (@ANI) December 1, 2020


कृषि कानूनों को रद करने की मांग
कृषि मंत्री ने कहा सरकार हमेशा किसानों के साथ बात करने और उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार है। बैठक के दौरान, मंत्रियों द्वारा किसानों की मांगों पर चर्चा करने की संभावना है।किसान क्रमशदिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश मार्गों पर दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान सितंबर में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

I will attend the meeting called by the government at 3 pm today: RS Mansa, State President, Punjab Kisan Union#FarmerProtest pic.twitter.com/O39DVzu20u

— ANI (@ANI) December 1, 2020
ये हैं वो तीन कानून जो हाल में बने
बता दें कि ये किसान संगठन कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन-कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 का विरोध कर रहे हैं। ये तीनों कानून बीते सितंबर में बनाए गए हैं।

#WATCH Protesting farmers use a tractor to remove barricading done at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border#FarmersProtest #Ghaziabad pic.twitter.com/g3VfCMFEAI

— ANI (@ANI) December 1, 2020

Posted By: Shweta Mishra