शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में अपने पूरे परिवार के साथ वोट किया। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट कर अपनी बात रखी लेकिन उनके ट्वीट पर जब पाकिस्‍तानी नेता ने इंडिया पर टॉन्‍ट किया तो दिल्‍ली सीएम ने उन्‍हें ऐसा जवाब दिया कि उनकी सारी हेकड़ी निकल गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। शनिवार को दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी फैमिली के साथ वोट डालने के बाद एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट को कोट करते हुए पाकिस्‍तान के चर्चित नेता फवाद चौधरी ने केजरीवाल को एक पोस्‍ट क्‍या कर दिया, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनको जमकर खरीखोटी सुनाई जो उन्‍हें हमेशा याद रहेगी। फवाद चौधरी ने पोस्‍ट में लिखा था 'शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराया जा सकता है'। फवाद के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने उन्‍हें तगड़ा जवाब दे डाला, जिसे देखकर फवाद चौधरी गुस्‍से से तिलमिला उठ होंगे।

चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये https://t.co/P4Li3y2gDQ

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024

केजरीवाल ने फवाद को दिया ये जवाब
केजरीवाल को ट्वीट कर पाकिस्‍तानी नेता ने इनडायरेक्‍टली भारत पर कमेंट किया था कि यहां पर नफरत और उग्रवादी ताकतें राज कर रही हैं, लेकिन दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब से फवाद चौधरी के मुंह पर ताला ही लगा दिया। केजरीवाल ने कहा 'चौधरी साहब मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्‍त पाकिस्‍तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए'

भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। https://t.co/gjAQpOBAP0

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024

अरविंद केजरीवाल के इस जवाब से एक्‍स पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। तमाम यूजर्स ने केजरीवाल के झन्‍नाटेदार जवाब की खूब तारीफ भी की। इसके कुछ देर बाद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने लिखा 'भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।'

Posted By: Chandramohan Mishra