दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में अब महज चार दिन शेष हैं. लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे के मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवारों को नीचा दिखाने को कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं. इसके साथ ही मतदाताओं को रिझाने के लिए लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा दी गई है.


वाई-फाई से लेकर पानी तक फ्री मेंदिल्ली के विधानसभा चुनावों के लिए किया जाने वाला प्रचार गुरूवार यानी 5 फरवरी को थम जाएगा. लेकिन इससे पहले बीजेपी से लेकर आम आदमी तक दोनों पार्टियां एक दूसरे के वोट काटने की पूरी कोशिश कर रही हैं. उल्लेखनीय हैं कि मतदाताओं को रिझाने के लिए फ्री वाई-फाई देने और झुग्गियों की जगह मकान देने की बातें की जा रही हैं. लेकिन सात फरवरी को होने वाले मतदान से पहले दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख राजकिशोर ने इसका विश्लेषण किया है. आइए जानते हैं क्या है इनकी राय...आप और बीजेपी में कड़ी लड़ाई
दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख राजकिशोर के विश्लेषण के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा के बीच बेहद कड़ी और करीबी लड़ाई है. कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी तरह से बाहर है. लेकिन उसकी पूरी कोशिश है कि वह पिछली बार मिली सीटों से ज्यादा सीट जीत पाए या फिर उनको ही बचा पाए. दिल्ली केंट के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी उसको पार्टी अपने लिए सकारात्मक बता रही है. कांग्रेस का मानना है कि इसका फायदा उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिलेगा. लेकिन यह भी साफ है कि सीधे मुकाबले से वह बाहर है. भाजपा और आप के बीच मुकाबला बेहद कड़ा है और उनको मिलने वाली सीटों में भी बेहद करीबी फासला रहेगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra