दिल्ली की पीरगढ़ी की एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। भीषण आग से पूरी इमारत ढह गई। जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों सहित कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। दमकल की करीब 30 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं

नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में लगी भीषण आग लग गई है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आग की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन से लेकर करीब 35 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा था कि इस बीच एक विस्फोट हुआ जिससे फैक्ट्री की इमारत ढह गई और इसमे कई लोगों के दबे होने की खबर है।

Peeragarhi factory fire: Rescue operation by NDRF and Fire brigade personnel underway. #Delhi pic.twitter.com/YgwarQS094

— ANI (@ANI) January 2, 2020


घटनास्थल पर बचाव व राहत का काम जारी है
मलबे में कुछ दमकल कर्मी भी दबे हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक घटनास्थल पर बचाव व राहत का काम जारी है। मौके पर दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं। घटना को लेकर आसपास के लोग घबराए हैं। लोगों का कहना है कि आग सुबह तड़के लगी है। जिस फैक्टरी में आग लगी है, वह बैटरी बनाने की फैक्टरी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

Delhi: A fire broke out at a factory in Peeragarhi early morning today. During rescue operations a blast occurred, causing the collapse of the factory building in which several people, including fire brigade personnel are still trapped. Rescue operations underway. pic.twitter.com/q5uGdxkOUL

— ANI (@ANI) January 2, 2020 Posted By: Shweta Mishra