उत्तरी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में उसी फैक्ट्री की इमारत में सोमवार सुबह फिर आग लग गई जिसमें कल आग लगी थी। रविवार को लगी आग में करीब 43 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह फिर अफरा-तफरी मच गई। यहां आज उसी फैक्ट्री की इमारत में आग लग गई जहां कल रविवार काे आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत हुई है। वहीं आज आग लगने की सूचना मिलने के बाद चार फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। अनाज मंडी में तीन दिनों में आग लगने की यह तीसरी घटना है। माैत धुंए में दम घुटने की वजह से हुई है माैत


पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह यहां रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में एक कारखाने में भीषण आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। रविवार को तड़के इमारत में आग लगी थी। पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को इमारत से बाहर निकाला था। लोक नायक अस्पताल द्वारा 34 और लेडी हार्डिंग अस्पताल द्वारा 9 मृतकों की पुष्टि की गई। माना जा रहा है कि अधिकांश लोगों की माैत धुंए में दम घुटने की वजह से हुई है। &10 लाख रुपये की आथिक मदद देने की घोषणा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आथिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 1 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता की भी घोषणा की गई थी। दिल्ली सरकार ने भी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और 7 दिनों के भीतर इस घटना की रिपोर्ट मांगी है।

Posted By: Shweta Mishra