नार्थ ईस्ट दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा के बाद दिल्ली सरकार सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए वह व्हाट्सएप नंबर लॉन्च करने के लिए तैयारी में है। जिस पर लोग आराम से भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

नई दिल्ली(एएनआई)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह दिल्‍ली के तनावपूर्ण माहौल को शांत करने करने के साथ ही सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। दिल्ली सरकारी सूत्रों ने बताया इसके लिए वह एक व्हाट्सएप जारी करने जा रही है, जिससे कि यदि किसी को किसी व्यक्ति द्वारा ऐसी कोई सामग्री मिलती है, जो नफरत फैलाने व तनाव फैलाने का काम कर रही है तो वह उसके खिलाफ तुरंत दिल्ली सरकार के पास शिकायत दर्ज करा सके। एक अधिकारी सभी शिकायतों को स्क्रीन करेगा और जो शिकायतें वास्तविक हैं, उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया जाएगा।

हिंसा वाले इलाकों में लोग घर से बाहर निकल रहे

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अब शांति है, लेकिन अभी भी सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि मैंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और आयुक्तों के साथ स्थिति की समीक्षा की है। अनिल बैजल ने संवाददाताओं को बताया कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि हिंसा वाले इलाकों में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।

पुलिस हेड कांस्टेबल सहित 42 लोगों की मौत हुई

इसके अलावा बहुत सारी जगहों पर लोग पहले की तरह यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। यह एक बड़ा सुधार है। बता दें कि रविवार से अगले तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में एक पुलिस हेड कांस्टेबल सहित 42 लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगभग 200 लोग घायल हुए हैं। हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के तहत दो विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra