दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को घोषणा की कि दिल्ली की सीमाएं कल से इंटर-स्टेट मूवमेंट के लिए खोली जाएंगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार शराब पर विशेष कोरोना शुल्क वापस लेगी।

नई दिल्ली (एएनआई)दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि दिल्ली की सीमाएं कल से इंटर-स्टेट मूवमेंट के लिए खोली जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कि कहा कि राज्य अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि केंद्रीय अस्पताल सभी के लिए खुले रहेंगे। जून के अंत तक दिल्ली को 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी रेस्तरां, मॉल और पूजा स्थल कल से राष्ट्रीय राजधानी में फिर से शुरू हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे।

शराब पर कोरोना वायरस शुल्क को वापस लेने का फैसला लिया

सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सभी तरह की शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर लगाए गए 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क को वापस लेने का फैसला लिया है। आगामी 10 जून से दिल्ली में शराब पर यह शुल्क नहीं लिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में बीते 3 मई से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मिली थी। दिल्ली सरकार ने चार मई को शराब की कीमत पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाया था।

Posted By: Shweta Mishra