हाल ही में दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सेप्टिक टैंक में गिरकर हुई 6 साल के दिव्‍यांश की मौत में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला संदिग्‍ध नजर आ रहा है। ऐसे में आज दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि पिता के आरोपों के मद्देनजर सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी।


उचित परामर्श करके
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की मौत का मामला गहराता जा रहा है। हाल ही में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। वहीं उसके पिता का आरोप है कि बच्चे का यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या की गई। इसके अलावा स्कूल के प्राचार्य ने परिवार को इस मामले में चुप रहने की धमकी दी है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए उनकी सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। पीड़ित पिता के लगाए आरोपों को भी ध्यान में रखा जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेंगलुरू से वापस आने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद उचित परामर्श करके सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। ये उठ रहे हैं सवाल


दिव्यांश के पिता रामहेत ने स्कूल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास उस पूरे इलाके का नक्शा है। वहां बहुत से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उस दिन वो कैमरे कहां थे। टंकी पर 20 से 25 किलो का पत्थर रखा था। बच्चे ने उसे कैसे टैंक से कैसे हटाया। टंकी में गिरने से पहले उसने जूते क्यों उतारे दिए। स्कूल का स्टाफ उनके बेटे की बॉडी हास्पिटल में छोड़ कर क्यों भाग गया। घटना के फौरन बाद स्कूल ने पुलिस और परिजनों को क्यो सूचना नहीं दी। दिव्यांश के साथियों ने बताया था कि वह सुबह नौ बजे से गायब है इसके बाद भी स्कूल स्टाफ ने उसे ढूंढने की कोशिश क्यों नहीं की। वहीं डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दिव्यांश को पूरी तरह फिट बताया है। उसे कोई बीमारी नहीं थी। जबकि स्कूल प्रशासन ने दिव्यांश को हाइपर एक्टिव बताया था।पुलिस से छुपाया

बताते चलें कि पहली कक्षा का छात्र दिव्यांश 30 जनवरी को दक्षिण दिल्ली स्थित स्कूल के एंफीथियेटर के नीचे एक टैंक में मृत मिला था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने परिजनों को दिव्यांश के चुटहिल होने की बात कर हास्पिटल बुलाया था। सबसे बड़ी बात तो स्कूल का स्टॉफ हास्पिटल में दिव्यांश की बॉडी छोड़ कर भाग निकला। हास्पिटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से उसकी जान जाने का पता चला है। इसके अलावा उसकी पीठ पर चोट के साथ गुदा से खून निकलने की बात कही गई। वहीं दिल्ली सरकार के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में जघन्य अपराध की ओर संकेत किया गया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra