पिछले कुछ महीनों से अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी लगातार विवादों में फंसती चली आ रही है. इसी कड़ी में अब पार्टी के एक विधायक सुर्खियों में आ गए हैं. खबरों की मानें तो विधायक पर विजिलेंस अधिकारी का फर्जी कार्ड जारी करने का आरोप लगा है.

दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद लगातार विवादों में रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. आपसी कलह से जूझ रही पार्टी के सामने अब एक और मुश्किल आ गई है. पार्टी की ये मुश्किल किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविंद ने बढ़ाई है. ऋतुराज पर फर्जी विजिलेंस अधिकारी का आई कार्ड बनाने का आरोप लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में विधायक पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आप विधायक ऋतुराज गोविंद गोविंद पर आरोप है कि वे विजिलेंस अधिकारी का फर्जी आई कार्ड जारी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय चिन्ह का दुरुपयोग
दरअसल यह पूरा मामला तब खुला, जब यह फर्जी आई कार्ड सामने आया. यह कार्ड हरीश खत्री के नाम से जारी किया गया है. इस पर इनका किराड़ी का पता और मोबाइल नंबर भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार्ड पर आप विधायक ऋतुराज गोविंद की मोहर, तस्वीर और उनका प्रोफाइल भी छपा हुआ है. मामले के खुलासे के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया है और उनसे ये पूछा है कि आप किस आधार पर लोगों के लिए विजिलेंस अधिकारी का आई कार्ड जारी कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari