कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें राजधानी के आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। इस दाैरान उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक से तबियत बिगड़ गई। वह बुखार और ऑक्सीजन का लेवल गिरने की वजह से राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए। इस संबंध में खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि मुझे काफी तेज बुखार और कल रात मेरे ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट के कारण मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। मैं आप सबको ताजा जानकारी देता रहूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है। हालांकि, उनकी टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएम केजरीवाल का कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव


राजधानी में सत्येंद्र जैन से पहले 9 जून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ल ने हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत की थी। इस दाैरान उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। हालांकि उनकी भी टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों कोरोना वायरस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के केस में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर

दिल्ली में कुल 42,829 कोरोना वायरस के मामले हैं, जो देश में तीसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,400 की मौत हुई है। शहर में पिछले 24 घंटे में 1,647 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पूरे देश की बात करें तो अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 3,43,091 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस की वजह से हुईं माैतों की संख्या बढ़कर 9,900 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra