अपनी शिष्या से दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज की अभी तक गिरफ्तारी न होने से कल दिल्ली हार्इकोर्ट ने सुनवार्इ के दौरान पुलिस को फटकार लगार्इ है। अब इस मामले में की अगली सुनवार्इ 11 जुलार्इ को होगी।

अभी तक यह गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए
नई दिल्ली। दुष्कर्म के अारोपी धर्मगुरु दाती महाराज किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कल दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि आखिर अभी तक यह गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए हैं। हाल ही में याचिका कर्ता ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। ऐसे में याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने सुनवाई की।
मामले की सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी
इस दौरान पीठ ने सख्त लहजे में पुलिस से पूछा कि दाती महाराज पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद भी अभी तक दाती महाराज बाहर क्यों हैं। उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?  इस दौरान पीठ ने पुलिस को मामले की डेवलपमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। इसके साथ ही इस मामले को क्रिमिनल बेंच को स्थानांतरित कर दिया। पीठ का कहना है कि यह क्राइम केस है ऐसे में इस पर क्रिमिनल बेंच ही सुनवाई करेगी। वहीं अब इस मामले की सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।

युवती हादसों के बाद घर लौट आई थी

एक युवती ने मदन लाल उर्फ दाती महाराज के खिलाफ 7 जून को शिकायत की थी। युवती ने अपनी शिकायत में दाती महराज के अलावा उनके तीन भाई और एक महिला का नाम भी लिया था। इसके बाद 11 जून को दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित युवती का अरोप था कि दिल्ली और राजस्थान में दाती महाराज के आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। वह एक दशक तक दाती महाराज की शिष्या थी लेकिन इन हादसों के बाद वह अपने घर लौट आई थी।

दाती महाराज सबूतों को मिटा सकते

इस मामले में पुलिस ने 22 जून को आरोपी दाती महाराज से पूछताछ की थी। ऐसे में सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स  एनजीओ ने पुलिस की जांच पर संदेह जताते हुए याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि गिरफ्तारी न होने से दाती महाराज सबूतों को मिटा सकते हैं क्योंकि उनका नेटवर्क काफी बड़ा है। बता दें कि दाती महाराज खुद को शनि देव का भक्त बताते हैं। कहते हैं कि दिल्ली के फतेहपुर बेरी में शनिधाम मंदिर की स्थापना भी दाती महाराज ने की है।

दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज संग तीन अन्य लोगों से हुई पूछताछ, जानें क्या मिला जवाब

बुराड़ी डेथ मिस्ट्री : तांत्रिक गीता ने पुलिस को बताया ललित से मुलाकात का सच और उसकी फैमिली से अपना कनेक्शन

Posted By: Shweta Mishra