जिगना-गैपुरा के बीच आरयूबी निर्माण के दौरान जमीन धंसने से मेन लाइन पर गिरी क्रेन

कई ट्रेनें लेट व कैंसिल, दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गई डायवर्ट

ALLAHABAD: मानसून की पहली बारिश रेलवे के साथ लाखों पैसेंजर्स के लिए भारी मुसीबत बनकर आई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर जिगना-गैपुरा स्टेशन के बीच आरयूबी निर्माण के दौरान मिट्टी की जमीन धंसने से क्रेन मेन लाइन पर गिर पड़ी। इससे ओएचई लाइन टूट गई और कई खंभे उखड़ गए। दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्टोरेशन कार्य शुरू किया। दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट किया गया।

पैनल उठाने को मंगाई थी क्रेन

दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्मूथ टै्रफिक के लिए इलाहाबाद-मुगलसराय के बीच जिगना व गैपुरा स्टेशन के बीच में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। सीमेंट का पैनल उठाने के लिए कांट्रेक्टर ने क्रेन मंगाई थी। क्रेन रेलवे लाइन के किनारे खेत में उतारी गई थी। गुरुवार को क्रेन की मदद से सीमेंट के बड़े-बड़े पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखा जा रहा था। जिस स्थान पर क्रेन खड़ी थी, वहां बारिश की वजह से जमीन दलदली हो गई थी।

शुक्र है हादसा नहीं हुआ

इससे अचानक जमीन धंसने से क्रेन ओएचई लाइन को तोड़ते हुए दिल्ली-हावड़ा रूट के मेन व अप लाइन पर गिर पड़ी, जिससे काफी दूर तक ओएचई लाइन टूट गई। पांच से छह खंभे भी टूट गए। संयोग अच्छा था कि जिस समय क्रेन रेलवे टै्रक पर गिरी उस समय ब्लॉक लेकर काम कराया जा रहा था। अगर क्रेन किसी ट्रेन पर गिरती तो बड़ा हादसा होता।

थम गए ट्रेनों के पहिए

मेन लाइन पर क्रेन गिरते ही हड़कंप मच गया। ओएचई लाइन टूटते ही इलाहाबाद-मुगलसराय के बीच ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हों गई। वहीं सभी स्टेशनों को तत्काल एलर्ट किया गया। दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया और मेन लाइन पर दौड़ने वाली अप व डाउन लाइन ट्रेनों को तत्काल डायवर्ट करते हुए वाराणसी-मुगलसराय-व लखनऊ की तरफ से दिल्ली-मुंबई-व हावड़ा की तरफ रवाना किया गया। इसकी वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल भी की गई।

ये ट्रेनें हुई डायवर्ट- अप

वाया-मुगलसराय-वाराणसी-प्रयाग

11094 महानगरी एक्सप्रेस

12142 पाटलीपुत्र मुंबई एक्सप्रेस

12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

14055- ब्रह्मापुत्र मेल

13131- कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस

54105- मुगलसराय-इलाहाबाद पैसेंजर

15646- गुवाहाटी-मुंबई एक्सप्रेस

19408- वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

12397- महाबोधी एक्सप्रेस

12367- विक्रमशिला एक्सप्रेस

12393- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

12309- पटना नई दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस

डाउन लाइन ट्रेन-

वाया-इलाहाबाद-सिटी-वाराणसी-मुगलसराय

12308- जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

14056- ब्रह्मापुत्र मेल

12502- पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

12506- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

18102- जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस

12324- आनंद विहार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12816- नंदन कानन एक्सप्रेस

12312- कालका मेल

15484- महानंदा एक्सप्रेस

12488- सीमांचल एक्सप्रेस

12398- महाबोधी एक्सप्रेस

12424- नई दिल्ली-डिबू्रगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस

12282- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दूरंतो एक्सप्रेस

12314- नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस

12310- नई दिल्ली- राजेंद्र नगर एक्सप्रेस

कैंसिल-

53446- इलाहाबाद चोपन पैसेंजर

54104-इलाहाबाद चुनार पैसेंजर

टाइम टू टाइम

10.00 बजे पर

डे की तरह जिगना-गैपुरा के बीच क्रेन लगाकर आरयूबी निर्माण का शुरू हुआ काम

01.17- निर्माण कार्य के दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के मेन लाइन पर टूट कर गिर गया कांट्रैक्टर का क्रेन

01.20 क्रेन गिरते ही टूट गई ओएचई लाइन और उखड़ गए रेलवे के कई खंभे

2.30 बजे इलाहाबाद से एआरटी टीम जिगना स्टेशन के लिए हुई रवाना

3.00 बजे मौके पर पहुंच गए रेलवे के तमाम अधिकारी व कर्मचारी

04.30 बजे युद्धस्तर के साथ शुरू हुआ रेस्टोरेशन का कार्य, ओएचई लाइन बिछाने के साथ खंभे गाड़ने के लिए लगाई गई टीम

Posted By: Inextlive