केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से असहज हुई आप सरकार ने अब उलटे मोदी सरकार पर ही हमला बोल दिया है. आप मुखि‍या अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यालय से प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई से बौखला कर यह अधिसूचना जारी की है.


बीजेपी पर बोला हमलादिल्ली सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग में अधिकारक्षेत्र को लेकर चल रही जंग में आप ने अब बीजेपी को निशाना बनाना शुरु कर दिया है. केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आप सरकार ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने अपने ऑफिस से प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आप सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने चालें चलना शुरु कर दिया है.एलजी साब तो बस फेस हैं


दिल्ली के उप राज्यपाल को इस पूरी साजिश का मोहरा बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब तो बस इस पूरे खेल का फेस हैं. असली ऑर्डर तो ऊपर यानी केंद्र सरकार से आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने उपराज्यपाल की तुलना ब्रिटिश राज के वायसराय पद से कर डाली. उन्होंने कहा कि जैसे ब्रिटिश राज में वायसराय सिर्फ नाम के होते थे और सभी ऑर्डस लंदन से आते थे वैसे ही अभी सारे ऑर्डर मोदी सरकार से आ रहे हैं. घबरा गई है मोदी सरकार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा ऐसा प्रतीत होता है कि तबादला-पोस्टिंग इंडस्ट्री के आगे मोदी सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि दिल्ली राज्य में पुलिस कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और लैंड सेक्रेटरी की नियुक्ति उप राज्यपाल के हाथों में हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra