द्वारका-नजफगढ़ ग्रे लाइन कॉरिडोर पर शुक्रवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का शुभारंभ किया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। द्वारका और नजफगढ़ को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन का परिचालन आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो भवन में इस मेट्रो का उद्घाटन किया। यात्रियों के लिए यह मेट्रो सेवा शाम पांच बजे से शुरू हुई। ग्रे लाइन के उद्घाटन के बाद यात्री द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो में सफर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस रूट पर तीन मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी।हर 7.30 मिनट पर उपलब्ध होगी मेट्रो ट्रेन
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार हर 7.30 मिनट के अंतराल पर इस रूट में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस रूट पर द्वारका से नजफगढ़ के बीच का सफर सिर्फ 6.20 मिनट में तय किया जा सकेगा। 4.29 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन का 1.54 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। इस रूट पर तीन मेट्रो स्टेशन द्वारका, नंगली व नजफगढ़ हैं। नजफगढ़ भूमिगत मेट्रो स्टेशन है, जबकि दो अन्य स्टेशन एलिवेटेड हैं। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो को देने की मंजूरीआधे घंटे में नजफगढ़ से एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे यात्री


बताया जा रहा है कि इस रूट पर द्वारका ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। यहां यात्री द्वारका सेक्टर-21, दिल्ली एयरपोर्ट, नोएडा व वैशाली की ओर जाने के लिए मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे। अब यात्री नजफगढ़ से करीब आधे घंटे में एयरपोर्ट, 70 मिनट में वैशाली व 80-85 मिनट में नोएडा आसानी से पहुंच सकेंगे।

Posted By: Mukul Kumar