दिल्‍ली मेट्रो ने अपने सफर में एक और पड़ाव पूरा करते हुए आईटीओ तक परिचालन शुरू करने का रास्‍ता साफ कर लिया है. जल्‍द ही मंडी हाउस और आईटीओ के बीच मेट्रो ट्रेन का परिचालप शुरू हो जाएगा.


आईटीओ तक पहुंची दिल्ली मेट्रोदिल्ली मेट्रो ने आगामी फरवरी से दिल्लीवासियों के लिए मेट्रो के नए रूट को शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो विस्तार फेज-3 के तहत मंडी हाउस से आईटीओ के बीच नए रूट को शुरू करने के लिए पहला ट्रायल रन लिया. डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने फरीदाबाद-कश्मीरीगेट रूट पर वॉयलेट लाइन को विस्तार देने की प्रकिया में आईटीओ मेट्रो स्टेशन के ट्रायल रन को ग्रीन सिग्नल दिया. फरवरी से शुरू होगी आईटीओ से मेट्रो


दिल्ली मेट्रो के नए स्टेशन आईटीओ और मंडी हाउस के बीच सामान्य रूप से मेट्रो सर्विस फरवरी महीने से शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि ट्रायल रन के दौरान डीएमआरसी अधिकारियों ने इस रूट की सवारी की. इस ट्रायल प्रोसेस में दोनों स्टेशंस के बीच 850 मीटर लंबे ट्रैक पर दो ट्रेनों के गुजरने के दौरान वाइब्रेशन, टर्न करने के दौरान ट्रेन की स्थिति, सिग्नल सिस्टम का निरीक्षण, स्पीड निरीक्षण, ओएचई तार और ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर आदि की जांच की गई. इस टेस्ट के सफल होने के बाद मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर दोनों स्टेशनों के बीच सामान्य ऑपरेशन को मंजूरी देंगे. मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड

इस बार दिल्ली मेट्रो ने आईटीओ और मंडी हाउस स्टेशन के बीच बने ट्रैक के निमार्णकार्य को समय से पहले पूरा करके रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि मंडी हाउस से फरीदाबाद की तरफ जाते वक्त आईटीओ पहला स्टेशन है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra