सुनंदा पुष्कंर मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने शक जाहिर किया है कि इस केस से जुड़े तीन गवाह जो सुनंदा और उनके पति शशि थरूर से काफी करीब थे कुछ अहम् बातें छुपा रहे हैं इसलिए वो उनका लाई डिटेक्टेर टैस्ट कराना चाहती हैं.


सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब तीनों गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाएगी. जांच के लिए गठित विशेष जांच दल को लग रहा है कि ये तीनों या तो झूठ बोल रहे हैं या फिर कुछ छुपा रहे हैं. नारायण सिंह (घरेलू नौकर), बजरंगी (ड्राइवर) और शशि थरूर के मित्र संजय दीवान को लेकर पुलिस को लग रहा है कि केस में कुछ न कुछ छिपाया जा रहा है.दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन तीनों को सुनंदा मामले से जुड़ी लगभग हर बात पता है. पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी 2014 को लीला होटल में शाम 7 बजे कमरे की बिजली गुल होने वाली गुत्थी पर सभी गवाह चुप हैं. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा ने गुरुवार को इन तीनों गवाहों को समन जारी कर कहा कि सभी 20 मई को अदालत में हाजिर हों.
पुलिस इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि जब तीनों चश्मदीद मौके पर मौजूद थे तब किसी को भी यह कैसे नहीं पता कि सुनंदा के शरीर पर जख्म कैसे आए. गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेशमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल लीला में मृत पाई गई थीं. किसी ने भी पुलिस को शशि थरूर और पाक पत्रकार मेहर तरार का जिक्र नहीं किया, जो थरूर दंपति के बीच तनातनी की वजह बना था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth