जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू हिंसा मामले इन दिनों दिल्ली पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। आज बुधवार को भी पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा मामले में दो संदिग्धों चुनचुन कुमार और डोलन सामंता को बुधवार को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी आज जेएनयू आ रही है। अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि तीन संदिग्ध कोमल शर्मा, रोहित शाह और अक्षत अवस्थी फरार हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा था कि एफएसएल टीम ने कल पूरा दिन सर्वर से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में बिताया। वहीं मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी जेएनयू हिंसा के मामले में सख्त रुख अपनाया। दो वाट्सऐप समूहों के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त करने के लिए कहा
कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस को 5 जनवरी को हमले में संलिप्त कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए दो वाट्सऐप समूहों के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त करने के लिए कहा था। इसके अलावा जस्टिस बृजेश सेठी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह पुलिस द्वारा मांगी गई हिंसा के सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराए। साथ ही वाट्सऐप और गूगल को निर्देश दिया कि वे पाॅलिसी के मुताबिक जेएनयू हिंसा से संबंधित जानकारी को सुरक्षित करें और उसे पुलिस को उपलब्ध कराए। इसके पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जेएनयूएसयू के अध्यक्ष आइशी घोष, पंकज मिश्रा और वास्कर विजय से पूछताछ की थी। विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया थाबता दें कि 5 जनवरी रविवार की शाम को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था। नकाबपोशों की भीड़ ने कैंपस में आग लगा दी और तीन छात्रावासों में छात्रों को निशाना बनाया। नकाबपोश भीड़ ने वर्सिटी में स्टूडेंट और प्रोफेसरों पर लाठी और रॉड से हमला किया था। इस दाैरान जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए थे।

Posted By: Shweta Mishra