बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को किया गया विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित लगता है। इसके अलावा उन्होंने इसे स्वतंत्रता के इतिहास का सबसे काला दिन बताया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में वकीलों और पुलिसकर्मियों के विरोध प्रदर्शन पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीसीआई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को किया गया विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित लगता है। उन्होंने इसे स्वतंत्रता के इतिहास का सबसे काला दिन करार देते हुए कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया जाए। बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बीसीआई ने पहले बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली को जारी हड़ताल को बंद करने के लिए कहा था लेकिन दिल्ली पुलिस के आचरण को देखने के बाद, वह इस मामले को लेकर चुपचाप बैठ नहीं सकता।कार्रवाई नहीं करने पर देंगे धरना
शीर्ष बार निकाय ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे, नारेबाजी की, गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और खुले तौर पर वकीलों को लूटने और मारने की धमकी दी। इसके अलावा बीसीआई ने अपने पत्र में यह भी पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन की मांग की है कि मंगलवार को पुलिस के अवैध विरोध की योजना में कौन लोग शामिल थे। बीसीआई ने अपने विज्ञपति में कहा, 'हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह की अवधि के भीतर गिरफ्तार किया जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इन लोगों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शांतिपूर्ण धरना का सहारा लेंगे। बार एकजुट है।'विरोध पहले से था तयबीसीआई ने कहा कि दिल्ली पुलिस का विरोध सुनियोजित था और इसका उद्देश्य न केवल वकीलों को, बल्कि सरकार और न्यायपालिका को भी धमकाना था। निकाय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की मांग है कि वे न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा से हट जाएंगे, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए इस तरह की मांगे बहुत परेशान करने वाली हैं। विज्ञपति में कहा गया, 'हमारे जैसे देश में, पुलिस या सशस्त्र बलों के किसी भी संघ के लिए कानून में कोई जगह या अनुमति नहीं है। इस तरह के व्यव्हार से पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का अपमान किया है। जिन पुलिसकर्मियों ने धरने में नारेबाजी की है और उसके जरिए वकीलों और जजों को धमकाने का काम किया है, उन्हें तुरंत बर्खास्त देना चाहिए। वहीं, जो लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम शांतिपूर्ण धरना करेंगे।'Delhi Police protests: पुलिसकर्मियों का विरोध प्रदर्शन वरिष्ठों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त


वकीलों का भी व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्तइसके अलावा मनन कुमार मिश्रा ने यह भी कहा कि वकीलों द्वारा किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिन लोगों ने दिल्ली में साकेत कोर्ट के बाहर एक पुलिस अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'एक समन्वय समिति और दिल्ली बार एसोसिएशन की बैठक आज बुलाई गई है। हम उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे।' उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा कई वकीलों को नोटिस जारी किए गए हैं और आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Mukul Kumar