दिल्‍ली में बिजली पानी निशुल्‍क देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के सारे काफूर होते दिख रहे हैं। जी हां इस झूलसाने वाली गर्मी में दिल्लीवासियों को बिजली का जोरदार करंट लगा गया है क्‍योंकि दिल्ली में बिजली चार से छह फीसद तक महंगी हो गई। हालांकि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री का कहना है कि वह जनता का दर्द समझते हैं। ऐसे में वह इस बढे हुए शुल्‍क की समीक्षा करेंगे।


बिजली उपभोक्ताओ से वसूलेंगीजी हां दिल्ली में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने शुक्रवार को पीपीएसी अधिभार निर्धारित कर दिया है।  जिससे अब पावर टैरिफ 6 पर्सेंट बढ गया है।  जिसके तहत अब बिजली कंपनियां बिजली खरीद समायोजन लागत शुल्क (पीपीएसी) अधिभार भी बिजली उपभोक्ताओ से वसूलेंगी।  ऐसे में दिल्ली वासियों पर इसका अतिरक्त बोझ पड़ेगा।  इस संबंध में आयोग के चेयरमैन पी। डी।  सुधाकर का कहना है कि अपीलीय न्यायाधिकरण (एपटेल) के निर्देश के बाद बिजली खरीद समायोजन लागत सरचार्ज बहाल किया गया है।  यह बढ़ोत्तरी 15 जून से लागू हो जाएगी। दर्द को समझने का प्रयास कर रहे
वहीं दिल्ली की जनता को बिजली के इतने बड़े झटके वह काफी परेशान है।  लोगों का मानना है कि इतनी गर्मी में कूलर पखें आदि चलाना दूभर हो जाएगा।  वहीं इस संबंध में दिल्ली की जनता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह जनता के दर्द को समझने का प्रयास कर रहे हैं।  इस बढोत्तरी आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  ऐसे में वह इस बढ़ोत्तरी को लेकर दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) से समीक्षा करेंगे, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra