दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइये जानें सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दीक्षित के निधन पर क्या प्रतिक्रिया दी है।

कानपुर। कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें सेहत खराब होने के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एस्कॉर्ट्स फोर्टिस के निदेशक डॉ। अशोक सेठ ने बताया कि शीला दीक्षित को डॉक्टरों की एक टीम ने अच्छी तरह से ट्रीट किया था लेकिन दोपहर 3:15 बजे उन्हें फिर से कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और दोपहर 3:55 बजे में उनकी सांसे थम गईं। दीक्षित के निधन के बाद सोशल मीडिया समेत हर जगह शोक की लहर है। आइये, जानें सोशल मीडिया पर उनके निधन के बाद दिग्गजों की क्या प्रतिक्रिया रही।
अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे । ॐ शांति शांति शांति।'

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति

— Amit Shah (@AmitShah) 20 July 2019राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदना है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से 3 बार सीएम के रूप में दिल्ली के लोगों को सेवा दी।

I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 20 July 2019
प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ट्वीट में कहा, 'शीलाजी को हमेशा उनकी यादगार शासनकाल और दिल्ली के विकास में अपार योगदान के लिए याद किया जाएगा। मुझे उनकी स्माइल, व्यवहार और सलाह हमेशा याद रहेगी।

Sheilaji will always be remembered for her years of exemplary governance and immense contribution to the development of Delhi. I will miss her wise counsel, her sweet smile and the warmth with which she would hug me whenever we met.

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) 20 July 2019
अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दीक्षित के निधन पर शोक जाहिर की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर बहुत हूं। यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह एक जन नेता थीं और बहुत याद आएंगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

Deeply shocked and anguished to know about the demise of Sheila Dixit Ji. it is a great loss for Congress Party. She was a mass leader and would be hugely missed. May her soul RIP and may God give strength to the bereaved family. pic.twitter.com/tKwEolKIYb

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) 20 July 2019


कमलनाथ
इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।'

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#RipSheilaDixit

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) 20 July 2019
भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दीक्षित के निधन पर शोक जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था। ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी।'

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है।
अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था।
ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी।
ॐ शांति: pic.twitter.com/DmDhdDRtQH

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) 20 July 2019


उमर अब्दुल्लाह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने लिखा, 'शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। यह बहुत ही खराब खबर है। मैं हमेशा से उन्हें एक अच्छी महिला के रूप में जनता हूं। उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण काम किये। उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।'

Just heard about the tragic demise of @SheilaDikshit ji. What terrible terrible news. I’ve always known her as a very warm & affectionate lady. She did wonders for Delhi as CM & will be greatly missed by all who knew her. May her soul rest in peace.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) 20 July 2019
मनोज तिवारी
बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बारे में सुनकर दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। दिल्ली आपको याद करेगी, आप मेरे जीवन में एक मां की तरह थीं।

Deeply pained to hear the sad and sudden demise of Sheila Dixit Ji Ex CM Delhi.. May God bless her soul and give her eternal peace..
Delhi will miss you Ma’am, u were a mother figure in my life...#RIPSheilaDixit

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) 20 July 2019
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'शीला दीक्षित जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। जब मैं सांसद बनी, तो वह संसदीय कार्य मंत्री थीं। उन्होंने हमेशा मेरे साथ अच्छे संबंध रखे। हम सब वास्तव में उन्हें याद करेंगे।'

Deeply saddened at the passing of Sheila Dikshit Ji. When I became MP, she was the Parliamentary Affairs Minister. She always maintained good relations with me. We will all really miss her

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 20 July 2019
राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने लिखा, 'स्तब्ध हूँ। शीला जी के जाने के समाचार ने भीतर तक झकझोर दिया है। NSD के दौर से उन्हें जानता था - उनकी छवि आंखों के आगे बार-बार घूम रही है। राजधानी दिल्ली के कायाकल्प की जब भी चर्चा होगी - शीला जी का नाम हर बार लिया जाएगा। भावभीनी श्रद्धांजलि।'

 

स्तब्ध हूँ। शीला जी के जाने के समाचार ने भीतर तक झकझोर दिया है। NSD के दौर से उन्हें जानता था - उनकी छवि आंखों के आगे बार-बार घूम रही है। राजधानी दिल्ली के कायाकल्प की जब भी चर्चा होगी - शीला जी का नाम हर बार लिया जाएगा। भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/IdqqE8QwYs

— Raj Babbar (@RajBabbarMP) 20 July 2019 

Posted By: Mukul Kumar