दिल्ली यूनिवर्सिटी की 2018-19 शैक्षिक वर्ष में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गर्इ है। यहां जानें इस बार क्या है सबसे हार्इएस्ट स्कोर

पिछले वर्ष की तुलना में न्यूनतम जरूरी अंकों में गिरावट
नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2018-19 शैक्षिक वर्ष में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि इस साल की कट ऑफ लिस्ट में पिछले वर्ष की तुलना में न्यूनतम जरूरी अंकों में गिरावट दिख रही है।

इस साल सबसे हाईएस्ट 98.75 फीसदी का कटऑफ

सबसे हाईएस्ट स्कोर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन में है। यहां  98.75 फीसदी का कट ऑफ बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए है। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बीए (ऑनर्स) के लिए 98.50 प्रतिशत का कट ऑफ है, जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (ऑनर्स) के लिए 98.25 प्रतिशत का कट ऑफ है।
बीते साल सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत था
पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 फीसदी था। ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम  में, खालसा कॉलेज ने राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) के लिए 99 प्रतिशत पर सबसे हाईएस्ट कट ऑफ सेट किया था।
दिल्ली के इन काॅलेजों के हैं अलग-अलग कअ ऑफ
वहीं इस साल साइंस स्ट्रीम हिंदू कॉलेज में भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत है। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में भी कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम में बीएससी (ऑनर्स) के लिए 98 प्रतिशत का कट ऑफ है।
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का भी कट ऑफ जारी
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने भी कल अर्थशास्त्र में बीकॉम ऑनर्स और बीए ऑनर्स के लिए अपना पहला कट ऑफ जारी किया है। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए क्रमशः 97.75 और 98.50 प्रतिशत हाईएस्ट स्कोर है।
कट ऑफ को रिलीज करने वाला पहला काॅलेज
सेंट स्टीफन कॉलेज कट ऑफ को रिलीज करने वाला पहला काॅलेज था।उसने काॅमर्स स्टूडेंट के लिए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.75 प्रतिशत रखी है।ह्यूमेनिटीज के छात्रों के लिए 98 प्रतिशत और साइंस के छात्रों के लिए  कट ऑफ  97.5 प्रतिशत रखा है।इसके अलावा अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 97.5 प्रतिशत है।
यूनिवर्सिटी पोर्टल में 7 जून तक हुए रजिस्टे्रशन
यूनिवर्सिटी ने 15 मई को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की उम्मीदवारों के लिए अपना प्रवेश पोर्टल खोल दिया था। इन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जून तक हुआ था।
यूनिवर्सिटी ने  कल 19 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट अधिसूचना के साथ घोषणा की है।

इस साल 2,78,544 उम्मीदवारों ने भुगतान किया
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार,  इस बार करीब 2,78,544 उम्मीदवारों ने भुगतान किया है। इसमें पुरुष आवेदकों की कुल संख्या 1,44,248, महिला 1,34,297 है। वहीं अन्य आवेदक 29 हैं। बतादें कि पिछले साल लगभग 2.20 लाख उम्मीदवारों ने भुगतान किया था।

48 बरस के हुए हमेशा कूल रहने वाले राहुल गांधी, तस्वीरों में देखें उनकी जिंदगी की कहानी

नीति आयोग : इस बड़ी वजह से PM मोदी लोस-विस चुनाव एक साथ कराने पर दे रहें जोर

Posted By: Shweta Mishra