दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र को एक अंतरराष्‍ट्रीय कंपनी ने एक करोड़ से अधिक का पैकेज ऑफर किया है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी छात्र को इतना बड़ा ऑफर मिला है। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष शतप्रतशित प्‍लेसमेंट मिले हैं।


संस्थान के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज हैंदिल्ली यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एफएमएस के एक छात्र को एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने 1.02 करोड़ रुपए के पैकेज की पेशकश की है। संस्थान के इतिहास में यह सर्वाधिक राशि वाला पैकेज है। एफएमएस में यह सबसे बड़ा घरेलू वेतन पैकेज है जहां इस साल शत-प्रतिशत प्लेसमेंट रहा।इस साल का औसत वेतन पैकज 20.5 लाख है जिसमें पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। 21 प्रतशित का हुआ इजाफा
एफएमएस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल का सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज 35 लाख रुपए सालाना का था और इस साल यह तकरीबन दोगुना हो गया है। उन्होंने बताया कि इस साल प्लेसमेंट कार्यक्रम में 210 स्टूडेंट्स बैठे थे। इंस्टिट्यूट में इस साल गर्ल्स स्टूडेंट्स के पैकेज में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि लड़कों के पैकेज में 21 प्रतिशत का।

Posted By: Prabha Punj Mishra