Delhi Violenceदिल्ली में हुई हिंसा और बवाल के अलावा आईबी अफसर की हत्या के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके पार्षद ताहिर हुसैन बाद आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिए गए।

नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Violence आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा गुरुवार को पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। अब आगे आम आदमी पार्टी ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार फैसला करेगी। ऐसे में जांच होने तक वह प्राथमिक सदस्यता से निलंबित रहेंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के लिए ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने यह कदम उठाया है। आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा का शव बीते बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से बरामद किया गया था।

दयालपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज

अंकित शर्मा के पिता रविंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। ताहिर हुसैन के खिलाफ धारा 302 (हत्या का दंड) के साथ, एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 201 (सबूतों के गायब होने) का भी उल्लेख है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास इलाके में हुसैन से संबंधित एक फैक्ट्री को भी सील कर दिया है। बता दें कि इससे पहले अंकित शर्मा के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि चांद बाग में हुसैन की इमारत पर पथराव कर रहे कुछ लोगों ने शर्मा की हत्या कर दी थी।

ताहिर हुसैन के मकान की तलाशी ली

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने कहा है कि उनके बेटे पर हमला किया गया था जब वह ड्यूटी से लौट रहा था। वहीं इससे पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार को ताहिर हुसैन के मकान की तलाशी ली। यहां से बड़ी संख्या में पेट्रोल बम, गुलेल और तेजाब बरामद हुआ। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार दिनों तक भड़की हिंसा में एक पुलिस हेड कांस्टेबल और शर्मा सहित कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Posted By: Shweta Mishra