CBSE Board Exam 2020 उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आज से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि इस दाैरान सीबीएसई ने ऐलान किया कि 7 मार्च तक परीक्षा में बैठने में असमर्थ स्टूडेंट को बाद में माैका मिलेगा।

नई दिल्ली (एएनआई)। CBSE Board Exam 2020 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। आज से हिंसाग्रस्त इलाकों में भी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीबीएसई ने रविवार को ऐलान किया जो स्टूडेंट माैजूदा हालातों को देखते हुए 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाएंगे उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्यों से ऐसे में स्टूडेंट की डिटेल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। सीबीएसई ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से कुछ स्टूडेंट कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई 7 मार्च तक बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाने स्टूडेंट के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है।

पूर्वोत्तर जिले में केंद्रों पर उचित सुरक्षा सुनिश्चित करें पुलिस

इस दाैरान सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने पिछले सप्ताह हालातों देखते हुए कुछ विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि इस समय परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट करना एक व्यवहार्य विकल्प नहीं है और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी के हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर जिले में केंद्रों पर उचित सुरक्षा सुनिश्चित करें।

2 मार्च से होने वाली परीक्षाएं पहले से निर्धारित तिथि पर होगी

न्यायमूर्ति राजीव शकधर की एकल पीठ ने दिल्ली सरकार को कार्यवाही के लिए एक पक्ष के रूप में शामिल कर मामले को 4 मार्च को आगे की सुनवाई के लिए टाल दिया था। सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने अदालत को सूचित किया था कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के साथ परीक्षा केंद्रों की एक सूची साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन 2 मार्च से होने वाली परीक्षाएं निर्धारित की जाएंगी।

Posted By: Shweta Mishra