Delhi Violence दिल्ली हिंसा के दाैरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के कथित आरोपी और आम आदमी पार्टी आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। इस बीच एसआईटी उसके रिश्तेदारों और दोस्तों समेत 15 लोगों नोटिस भेजकर जवाब तलब करने की तैयारी में है। ये लोग हिंसा के बाद से डेली ताहिर से कांटैक्ट कर रहे थे।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Delhi Violence दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसती जा रही है। एसआईटी उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जो हिंसा के दिन से ताहिर हुसैन के नियमित संपर्क में थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के एक सूत्र के अनुसार, अब तक कुल 15 लोगों की पहचान की गई है जिनसे ताहिर हुसैन हर दिन कांटैक्ट कर रहा था। हालांकि अभी तक इन लोगों से ताहिर की बातचीत का मकसद साफ नहीं हुआ है। पहचान किए गए लोगों में हुसैन के कई रिश्तेदार व दोस्त भी शामिल हैं। ताहिर का कहना है कि वह केवल उन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाने के खिलाफ वार्निंग दे रहा था।

सात दिन की पुलिस रिमांड पर है ताहिर हुसैन

हालांकि, क्राइम ब्रांच उनके दावों को मानने के लिए तैयार नहीं है। उम्मीद है कि एसआईटी सोमवार को इन लोगों को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब तलब करेगी। एसआईटी को भी आने वाले एक या दो दिनों में ताहिर हुसैन से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। एसआईटी को हालांकि अभी मामले में कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली है। ताहिर हुसैन वर्तमान में 24-25 फरवरी को पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में सात दिन की पुलिस रिमांड पर है।

ताहिर हुसैन अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी

बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान आरोपी और आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन बीते गुरुवार को राउज ऐवन्यू कोर्ट से गिरफ्तार हुआ था। वह यहां पर आत्मसर्मपण करने पहुंचा था। ताहिर हुसैन इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हिंसा के दौरान हत्या का मुख्य आरोपी है। अंकित शर्मा के पिता रविंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली दंगों के बाद से ताहिर हुसैन फरार हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra