दिल्‍ली में शुक्रवार सुबह वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि पूर्वानुमान के मुताबिक हवा की गति तेज होने से हालात में 16 नवंबर से सुधार हो सकता है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली में शुक्रवार की सुबह एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सफर इंडिया के पूर्वानुमान के मुताबिक इसमें बाद में दिन में सुधार होने की गुंजाइश है। अगले दो दिनों पंजाब में छिटपुट वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है जिससे कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आ सकती है। इससे राजधानी में हवा का स्तर सुधरेगा।शुक्रवार सुबह बिगड़े हालात   
दिल्ली में शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स ने 528 का स्तर छू लिया, इसके साथ हवा की गुणवत्ता में तेज गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को यह 470 के स्तर पर था जिसे 'सीवियर प्लस' कैटेगरी में गिना जाता है। पीएम 10 काउंट भी 470 पर था जो इसी कैटेगरी में आता है, वहीं पीएम 2.5 का स्तर 324 पर था, यह लगातार दूसरे दिन 300 के पार रहने के चलते अधिकारियों ने दो दिन तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।


16 नवंबर से सुधरेंगे हालात

सफर इंडिया के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार दिन में हालात थोड़े बेहतर हो सकते हैं। ताजा पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवात के रूप में मौजूद है और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, पंजाब में छिटपुट बारिश की उम्मीद है जिससे अगले दो दिनों के दौरान पराली जलाने में कमी आ सकती है। इसके अलावा, हवा की दिशा में बदलाव से भी सुधार की उम्मीद है।  दिल्ली का मौसमपूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है और दिन में हालात गंभीर से थोड़ा बेहतर हो सकते हैं। हालांकि, 16 नवंबर तक हवा की गति में तेजी का अनुमान लगाया गया है जो वेंटिलेशन में मदद करेगा और एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना है। 17 नवंबर तक हालात और बेहतर हो सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari