- 291 का स्कोर चेज करते हुए सीएजी दिल्ली की टीम 33.3 ओवर में ढेर

देहरादून: 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में देना बैंक दिल्ली ने सीएजी स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली को 68 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. देना बैंक के हरजीत सिंह को 132 रनों की शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया.

56 रनों से हारी सीएजी दिल्ली

रेंजर्स मैदान में चल रहे ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्राइडे को पहला सेमीफाइनल मुकाबला देना बैंक और सीएजी दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें देना बैंक दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरजीत सिंह 132, राहुल दलाल 51 व जोंटी सिद्धू के 27 रन के बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए. सीएजी दिल्ली के लिए सचिन ने 3 व रजनीश ने 2 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएजी दिल्ली की टीम को शुरुआत ठीक नहीं रही. मध्यक्रम में सचिन मलाव 83 व अंकित कौशिक 48 ने टीम की हार का अंतर कम किया. सीएजी दिल्ली ने 33.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 223 रन बनाए और मुकाबले को 68 रन से हार गई. टीम के लिए अभिषेक रमन ने 56 रनों की पारी खेली. देना बैंक के लिए विनय मीणा ने 5 व वरुण सूद ने 2 विकेट लिए.

Posted By: Ravi Pal