वेडनसडे को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 35 और मरीजों को डेंगू की पुष्टि

देहरादून,

प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वेडनसडे को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 35 और मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 22 मरीज देहरादून के शामिल हैं। वहीं, नैनीताल में नौ, ऊधमसिंह नगर में तीन व टिहरी में एक मरीज डेंगू की चपेट में आया है। इस तरह प्रदेश में अब तक 1054 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें भी सर्वाधिक 712 मरीज देहरादून जनपद से हैं। जबकि, नैनीताल में 286 व हरिद्वार में 39 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। टिहरी व ऊधमसिंह नगर में आठ-आठ व पौड़ी में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

दून में 22 मरीजों में पुष्टि

डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें देहरादून में ही 21 टीमें मैदान में उतरी हुई हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, तकनीशियन, आशा फैसिलेटर व कार्यकर्ता और मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। यह टीमें लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर डेंगू मच्छर के लार्वा का सर्वे कर रही हैं। मच्छर के लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर लोगों को इसकी पहचान के बारे में भी बताया जा रहा है। वेडनसडे को दून में जिन 22 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है वह भी अलग-अलग आयु वर्ग व अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें छह पुरुष व 16 महिला मरीज शामिल हैं। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि पिछले दिनों की तरह आज भी विभागीय टीमों ने क्षेत्रों का दौरा किया। वाल्मीकि बस्ती, आमवाला तरला, विष्णुलोक आदि में घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा का सर्वे किया गया। लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया। लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने व खाली बर्तनों में पानी जमा नहीं होने देने के लिए कहा गया है।

Posted By: Inextlive